कनॉट प्लेस के रीगल थिएटर में 'सत्यम शिवम सुंदरम' की हुई थी स्क्रीनिंग, शशि-जीनत का फूलों की बारिश से हुआ था वेलकम

'सत्यम शिवम सुंदरम' के रिलीज के दौरान राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में फेमस सिनेमा ह़ॉल रीगल में इसकी स्क्रीनिंग हुई थी, लेकिन भीड़ में जब शशि और जीनत सिनेमाघर पहुंचे तो फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया गया.

Hindi