पाक ने तबाह कर दिया था रनवे और फिर... भुज की वो शौर्यगाथा, जो रौंगटे खड़े करती है

8 दिसंबर 1971 को पाक सेना (1971 India-Pakistan War) ने भुज के रुद्र माता एयरफोर्स बेस पर जमकर बम गोले बरसाए थे. दुश्मन ने इस एयरबेस पर 14 दिन में 35 बार हमला किया. लेकिन फिर भी पाकिस्तानी सेना भारत के आगे टिक नहीं सकी.

Hindi