Balochistan ने Pakistan से आजादी का किया एलान, समझें कैसे बनेगा ये अलग देश ?
Balochistan: बलूचिस्तान अब आजाद है...अब वो पाकिस्तान के नाम से नहीं बल्कि एक अलग देश के नाम से जाना जाएगा..ये ऐलान किया है बलूचिस्तान के नेता मीर यार बलूच ने...जब इंडिया औऱ पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ रही थी तब साथ ही साथ बलूचिस्तान का आंदोलन भी गर्मा रहा था..एक तरफ भारत पाकिस्तान को घेर रहा था दूसरी तरफ वो बलूच के विद्रोह से घिरा था..फिर से आवाज उठी कि बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजादी मिले और एक अलग देश का दर्जा मिले..बलूचिस्तान जो कि लगातार ये दावे करता आ रहा है कि वो दशकों से पाकिस्तान के अत्याचार और शोषण का शिकार हो रहा है...उसने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया, उसने ऐलान कर दिया कि अब वो पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है वो एक अलग देश है..इसके साथ ही उसने इंडिया औऱ वर्ल्ड कम्यूनिटी से ये अपील की है कि वो उनकी आजादी को मान्यता दे और उसे सपोर्ट करे..मगर क्या सिर्फ ऐलान कर देने से वो एक अलग देश बन जाएगा..इसका जवाब है, नहीं..सिर्फ ऐलान काफी नहीं है बल्कि इसका एक लंबा चौड़ा प्रोसेस उसे फॉलो करने के बाद ही एक देश की मान्यता मिलती है..तो क्या है ये प्रोसेस, चलिए बताते हैं.. #BalochistanCrisis #FreeBalochistan #PakistanUnrest #IndiaPakistanTensions #OperationSindoor #BLA #BalochLiberationArmy #RepublicOfBalochistan
Videos