पति के किए 6 टुकड़े...हाथ-पैर और धड़ मिला, सिर की तलाश जारी

 

मेरठ का साहिल-मुस्कान कांड अभी लोगों के जहन से निकला नहीं था कि उत्तर प्रदेश में एक और खौफनाक वारदात सामने आई है. खबर बलिया से है, यहां पर प्यार में पागल एक 50 साल की महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. इस काम में उसका साथ दिया उसके आशिक ने. महिला ने न सिर्फ पति की हत्या की बल्कि उसके शव को 6 टुकड़ों में काटा और फिर नदी किनारे फेंक दिया. आरोपी महिला और उसका आशिक अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. दोनों की मदद करने वाले दो और आरोपियों को भी पुलिस ने मंगलवार को धर दबोचा.

Videos