तीनों अमीर देशों के साथ America ने क्या-क्या डील की?

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने मिडिल ईस्ट दौरे से पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है. वो सऊदी अरब,कतर और यूएई के दौरे पर गए थे. मगर इन दौरों की चर्चा जियोपॉलिटिक्स या कूटनीति के लिहाज से नहीं हुई बल्कि अरबों डॉलर डील्स की वजह रही. सऊदी अरब, कतर, यूएई जैसे खाड़ी देशों के साथ अमेरिका ने एक से बढ़कर एक कमर्शियल और डिफेंस डील की हैं.

Videos