Sameer Wankhede Exclusive: Chinku Pathan जिसको बनना था Mumbai का Pablo Escobar | NDTV India

Sameer Wankhede Exclusive: पाब्लो एस्कोबार दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया का वह खतरनाक माफिया डॉन था जो दहशत का पर्याय बन चुका था। अपने नारकोटिक्स के काले कारोबार का जाल उसने दुनिया के कई देशों में फैला रखा था। कोई पुलिस वाला अगर उसकी राह में आया तो वह रिमी से खत्म कर दिया गया। अपनी आतंकवादी गतिविधियों से उसने कोलंबिया सरकार की चूले दिला दी थी। 

Videos