दिल्ली-NCR में मौसम फिर ले सकता है यू-टर्न, बारिश से लेकर धूल भरी हवाओं तक, जानें IMD का हर अपडेट

दिल्ली का तापमान फिलहाल सामान्य या उससे नीचे बना हुआ है. मई जैसी भीषण गर्मी महसूस ही नहीं हो रही है. लू का तो जैसे कोई नामों निशान तक नहीं है. आईएमडी ने भी अभी पूरे हफ्ते लू चलने का कोई पूर्वानुमान नहीं जताया है. हालांकि प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है. शनिवार को कैसा रहेगा मौसम, जानें.

Hindi