प्यार, सनक और बेवफाई...बलिया में पति के 6 टुकड़े, श्रावस्ती में पत्नी को काटकर मछलियों को खिलाया

उत्तर प्रदेश में रिश्ते लगातार शर्मसार हो रहे हैं. कहीं पत्नी कातिल बन गई तो कहीं पति ने अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम देते हुए पत्नी के शव के टुकड़े कर दिए. सवाल बस यही रिश्तों को आखिर किसकी नजर लग गई?

Hindi