कैंची से गोदा फिर गैस पाइप मुंह में ठूस लगा दी आग... गर्लफ्रेंड के साथ की ऐसी दरिंदगी, कांप उठेगी रूह

सूरज और संजना का प्यार बचपन का था. उसने खुद को शादी कर ली लेकिन संजना किसी और से शादी करे ये नहीं चाहता था. शादी तय होते ही वह इतना खफा हो गया कि आखिरी मुलाकात कहकर गर्लफ्रेंड को ऐसी मौत दी, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए.

Hindi