भारत का प्लान गल्फ

अमेरिका-चीन को करेगा काउंटर
नई दिल्ली। पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत अब खाड़ी देशों के साथ अपने आर्थिक रिश्ते मजबूत करने में जुट गया है। भारत सरकार ओमान के साथ भी एक मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने वाली है। कतर और गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) देशों के साथ भी ऐसे समझौते करने पर विचार किया जा रहा है। इन देशों ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान तटस्थ रुख अपनाया था। पाकिस्तान से टेंशन और अमेरिका-चीन को काउंटर करने के लिए केंद्र सरकार ने गल्फ प्लान की तैयारी की है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव अभी कुछ शांत है। हालांकि, इस पूरे मामले में अमेरिका और चीन का रोल भी बेहद अलग नजर आया। ऐसे में भारत ने खाड़ी देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत करने की कोशिशें तेज कर दी हैं।
ओमान-कतर से ट्रेड डील होगी
भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है। इसी महीने इसकी घोषणा हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि कतर जैसे अन्य खाड़ी देशों के साथ भी इसी तरह के समझौते करने पर भारत सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। कतर के अमीर ने इसी साल फरवरी में नई दिल्ली का दौरा किया था। वह भारत में बड़ा निवेश करना चाहते हैं। कतर ने भारत-पाकिस्तान के संघर्ष के दौरान तटस्थ रुख बनाए रखा था।
भारत का यूएई के साथ पहले से ही एक व्यापार समझौता है। भारत, गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) के साथ भी एफटीए पर बातचीत कर रहा है। इससे व्यापार, ऊर्जा, निवेश और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग और बढ़ेगा। जीसीसी में सऊदी अरब, यूएई, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन शामिल हैं। भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते पर औपचारिक रूप से नवंबर 2023 में बातचीत शुरू हुई थी। –
खाड़ी देशों के साथ भारत के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। इससे भारत को आर्थिक रूप से फायदा होगा। साथ ही, इस क्षेत्र में भारत की स्थिति भी मजबूत होगी। खाड़ी देशों ने हमेशा भारत के साथ अच्छे संबंध रखे हैं। उन्होंने मुश्किल समय में भी भारत का साथ दिया है। भारत सरकार का कहना है कि वह सभी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहती है। भारत का मानना है कि बातचीत से सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।

The post भारत का प्लान गल्फ appeared first on World's first weekly chronicle of development news.

News