आंखों में खुजली होने पर रगड़ें नहीं बल्कि उंगली से करें यह काम, डॉक्टर ने बताया फिर रेटिना को नहीं होगा नुकसान
Itchy Eyes: अक्सर ही आंखें खुजलाने लगती हैं. लेकिन अगर आंखों को उंगलियों से रगड़ा जाए तो आई डैमेज होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में यहां जानिए डॉक्टर की सलाह जिससे आंखों की खुजलाहट भी दूर होगी और आंखें डैमेज से भी बची रहेंगी.
Hindi