Hera Pheri 3 में नहीं होंगे बाबू राव, परेश रावल ने ट्वीट कर दिया फैन्स को झटका, लोग बोले- दोबारा सोच लो

जैसे ही परेश ने कनफर्म किया कि वह अब हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं, फैन्स ने सोशल मीडिया पर बाबू राव को वापस लाने या फिल्म को बंद करने वाले कमेंट्स की बाढ़ ला दी.

Hindi