घर की बालकनी में एल्युमिनियम फॉइल क्यों रख रहे हैं लोग? क्या है ये वायरल ट्रिक
Simple Ways To Keep Pigeons Away: गर्मी के मौसम में आप की बालकनी में भी कबूतरों ने डेरा जमा लिया है. हर वक्त बालकनी में बैठे परिंदों को उड़ा उड़ा कर भगाना आसान नहीं होता. इसकी जगह आप ये वायरल टिप आजमा सकते हैं.
Hindi