सेम पैटर्न, सटीक निशाना... 2 साल में 16 की हत्या, पाकिस्तान में आतंकियों को कौन सुला रहा मौत की नींद?

पाकिस्तान में बीते दो साल में 16 आतंकियों को मारा गया है. खास बात यह है कि इन सभी आतंकियों की हत्या का पैटर्न सेम है. सभी आतंकियों की हत्या के बाद यही बात सामने आई कि अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी.

Hindi