3 हीरो, 4 हीरोइन और बजट 250 करोड़, बाहुबली और पुष्पा से भी बड़ी होती ये फिल्म, इस वजह से नहीं हो सकी रिलीज

कोविड के दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया. जिसके बाद नेपोटिज्म का मुद्दा जम कर उछला. इसकी वजह से करण जौहर की इमेज पर तो सवाल उठे ही उनकी एक भारी भरकम बजट वाली फिल्म भी डिब्बा बंद होने की कगार पर पहुंच गई.

Hindi