मॉनसून से पहले BMC को सख्त निर्देश, 20 मई के बाद खुदाई बंद, 31 मई तक सभी सड़कें हों ट्रैफिक के लिए तैयार

बांद्रा वेस्ट की 14वीं रोड पूरी तरह से खोदी गई है, लेकिन मरम्मत अब तक नहीं हुई. कांदिवली के न्यू लिंक रोड और दहानुकरवाड़ी मेट्रो स्टेशन के आसपास भी काम अधूरा है. ऐसे हालात में मानसून में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की आशंका बनी हुई है.

Hindi