Explainer: जाफर एक्‍सप्रेस हाइजैक की इनसाइड स्‍टोरी, जानें BLA लड़ाकों ने क्‍यों उठाया था ये कदम

बीएलए के मुताबिक ट्रेन हाइजैक के दौरान उसकी मजीद ब्रिगेड के पांच फिदायीनों के साथ फतह स्क्वॉड के चार लड़ाके और स्पेशल टैक्टिक्स ऑपरेशन स्क्वॉड के तीन लड़ाके बहादुरी के साथ लड़े और शहीद हो गए.

Hindi