RBI का बड़ा फैसला... 20 रुपए के नए नोट होंगे जारी, पुराने नोट चलेंगे या नहीं? जानें सभी सवालों के जवाब

New Rs 20 Banknotes: RBI ने कहा है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है . जब भी कोई नया गवर्नर नियुक्त होता है, तो उनके सिग्नेचर वाले नए नोट जारी किए जाते हैं. RBI के अनुसार, जब तक कोई नोट औपचारिक रूप से सर्कुलेशन से बाहर नहीं किया जाता, वह पूरी तरह से वैध यानी लीगल टेंडर बना रहता है.

Hindi