क्या चौथी स्टेज पर ठीक हो सकता है कैंसर? Dr Vivek Mangla से जानें How to Avoid Colon Cancer
Colon Cancer: कोलन कैंसर का मतलब है ऐसा कैंसर जो बड़ी आंत के किसी हिस्से में हो या फिर एनस और कोलन के बीच के हिस्से में होता है. इस कैंसर की वजह से पेट में लगातार दर्द हो सकता है या फिर मोशन में खून आ सकता है. इलाज के बावजूद पेट में बना रहने वाला दर्द कोलन का कैंसर हो सकता है. आम कैंसर की तरह ये कैंसर भी चार स्टेज में हो सकता है. इस मामले में एनडीटीवी सेहत वेहत की टीम से अनिता शर्मा (Anita Sharma) ने बात की मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के GI and HPB Surgical Oncology के डायरेक्टर और हेड डॉक्टर विवेक मंगला (Dr Vivek Mangla) से बातचीत की और जाना की ये कैंसर कितनी तरह का हो सकता है.
Videos