हनुमान चालीसा पर ऐसी कोरियोग्राफी देख कर आप भी करेंगे तारीफ, कुर्सी छोड़ खड़े हो गए गोविंदा तो शिल्पा की आंखों से बहने लगे आंसू
ग्रुप का डांस देख शिल्पा शेट्टी भावुक हो जाती हैं और उनके आंखों से आंसू निकल आते हैं और वह निशब्द हो जाती हैं. भारी गले से वह कहती हैं, ये बेहतरीन हैं. वहीं गोविंदा इस डांस को कॉम्पटीशन से कहीं बढ़कर बताते हैं और कहते हैं कि मेरे लिए ये इस स्टेज और प्रतियोगिता से भी बढ़कर है.
Hindi