Exclusive: चीन की चालबाजी! भारत से छद्म युद्ध की पकड़ी राह, पूर्वोत्तर में खेल रहा ड्रग्स और हथियारों का खेल

NSCN IM और ZRA जैसे हथियारबंद संगठन कई सालों से चीन द्वारा पाले-पोसे जा रहे हैं और उन्हें हथियार भी मिल रहे हैं. जैसे ही अपने आकाओं से इन संगठनों को ग्रीन सिग्नल मिलेगा, ये पूर्वोत्तर को अस्थिर करने और लोगों को संकट में डालने की कोशिश शुरू कर देंगे.

Hindi