ऑपरेशन सिंदूर : सीजफायर को लेकर विदेश जाने वाले डेलीगेशन को दी गई हर बारीक जानकारी

ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सफलता और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के इरादे से भारत की ओर से विदेश जाने वाले डेलीगेशनों को ब्रीफिंग में विस्तार से सीजफायर के बारे में जानकारी दी गई है. सूत्रों के मुताबिक- उन्हें बताया गया कि पाकिस्तान के DGMO ने पहले संपर्क किया था. 10 मई को सुबह करीब ग्यारह बजे फोन किया गया था, लेकिन हॉटलाइन काम नहीं कर रही थी.फिर नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने मैसेज किया कि डीजीएमओ बात करना चाहते हैं. फिर संपर्क साधा गया, लेकिन साढ़े बारह बजे के करीब भी बात नहीं हो सकी, क्योंकि भारतीय डीजीएमओ सीडीएस के साथ मीटिंग में थे. लिहाजा करीब साढ़े तीन बजे जाकर बातचीत हुई, जिसमें सीजफायर पर सहमति बनी.

Hindi