Parents Protest over Fees Hike: शिक्षा सेवा है व्यापार नहीं | फीस बढ़ोतरी पर प्रदर्शन | NDTV India

Parents Protest over Fees Hike: फीस बढ़ोतरी और स्कूलों के मनमानी को लेकर दिल्ली के 15 से ज्यादा स्कूलों के पैरेंट्स दिल्ली के शिक्षा निदेशालय का ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे है. पैरेंट्स की मांग है कि, स्कूलों के मनमानी पर रोक लगे. मुख्यमंत्री, मंत्री और डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन के आदेश के बावजूद भी स्कूल पैरेंट्स की नहीं सुन रहा है. 

Videos