उत्तर प्रदेश : 13 हजार मृतकों का राशन उठा रहे थे लाभार्थी, ई-केवाईसी होने के बाद मामला आया सामने
राशन वितरण में अनियमितता के बाद मृतकों के नाम राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम से हटा दिया गया है. कुल शहरी क्षेत्रों में 436 और ग्रामीण इलाकों में 12,858 मृतकों के नाम काटे गए है. ये वो मृतक थे जिनके नाम से परिवार के लोग राशन उठा रहे थे.
Hindi