Jaya Bachchan ने बताया अपनी नानी का नुस्खा, टैनिंग और मैल की छुट्टी कर देता है आटे से बना यह पेस्ट

Atta For Glowing Skin: सेलेब्स भी त्वचा को निखारने के लिए घर की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. जया बच्चन ने भी ऐसा ही एक नुस्खा शेयर किया है जो उनकी नानी का बताया हुआ है. आप भी जान सकते हैं त्वचा निखारने वाले इस घरेलू उपाय के बारे में.

Hindi