कैश मामला: SC ने खारिज की जस्टिस वर्मा पर FIR वाली याचिका, कहा - राष्ट्रपति और पीएम के पास जाएं
सुप्रीम कोर्ट ने कहा आप प्रक्रिया का पालन करें. CJI ने इन हाउस प्रक्रिया का पालन किया है. इसपर वकील मैथ्यू नेदुम्परा ने कहा यह घटना एक संज्ञेय अपराध है.पुलिस का कर्तव्य है कि वह एफआईआर दर्ज करे.
Hindi