Girl Finger Trapped Park Bench: पार्क बेंच में 6 घंटे तक फंसी बच्ची की उंगलियां | NDTV India
Noida News: नोएडा के सेक्टर 53 में कंचनजंगा मार्केट के पीछे पार्क में लगी बेंच में एक 7 साल की बच्ची ने खेल-खेल में दोनों हाथ बेंच पर रखे और बेंच में बने छेद में उंगलियां डाल दीं. थोड़ा दबाव देकर डाली गई ऊंगलियां फिर उन छेदों में फंस गईं. उंगली निकालने की नाकाम कोशिश के बाद बच्ची रोने लगी तो आस-पास के लोग वहां जुट गए. लोगों ने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी तब फायर टीम मौके पर पहुंचीं.
Videos