2025 में सलमान खान का हुआ जुनैद खान और हिमेश रेशमिया से भी ज्यादा बुरा हाल, सिकंदर को लगा बड़ा झटका

खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान और राथा थडानी जैसे स्टार किड्स भी बड़े पर्दे पर नजर आए. हिमेश रेशमिया भी कुछ अलग शाहकार लेकर पर्दे पर मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रहे. साल को गुजरे पांच महीने पूरे होने वाले हैं.

Hindi