सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया बसवराजू कौन था, माओवादियों के लिए कितना बड़ा झटका

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ में बुधवार को हुई मुठभेड़ में 27 माओवादी मारे गए. इसमें केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है.वह भाकपा (माओवादी)का महासचिव था. बसवाराजू की मौत को माओवादियों के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है.

Hindi