भारत-पाक बॉर्डर की वो जगह, जहां से दुश्मन के हर मूवमेंट पर रहती है BSF की नजर

भारत-पाक के बीच स्थिति खराब (India-Pakistan) होने के पहले तक बीएसएफ सीमा पर तार के आस पास नहीं जाती थी. लेकिन अब दोबारा मुस्तैदी से वहां जाना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब दिया जा रहा है.

Hindi