चार दशक के करियर में की 540 फिल्में, मां को गिफ्ट में दिया 8 कमरों का आलीशान मकान, फिर भी खुद रहता है किराये के घर में
ये एक्टर अपने चार दशक के करियर में 540 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका है. इसकी उम्र 70 साल है. इस उम्र में भी इसकी फिटनेस कमाल की है और एक के बाद एक ऐसी फिल्में दे रही हैं जो दर्शकों के दिलों को छू रही है. आखिर क्यों नहीं खरीदा अपना घर?
Hindi