PM Modi Bikaner Visit: बीकानेर की धरती से पीएम ने आतंकियों को दिया कड़ा संदेश | Operation Sindoor
PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मंच पर आए, तो माहौल तालियों की गड़गड़ाहट और "मोदी-मोदी" के नारों से गूंज उठा. लेकिन इस बार लहजा कुछ और था... गर्व से भरा, आत्मविश्वास से लबरेज और सीधा संदेश देने वाला. ऑपरेशन सिंदूर की गूंज अब सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं रही, वह मंच से होते हुए सीधे जनता के दिलों तक पहुंची. पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि 22 तारीख को हमला हुआ, 22 मिनट में जवाब दे दिया! पीएम मोदी ने बताया कि तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी और जो "सिंदूर मिटाने" निकले थे, वे अब "मिट्टी में मिलाए" जा चुके हैं. | Operation Sindoor | India Attacks Pakistan | India Pakistan Tension | Bikaner #PMModiLIVE #PMRajasthanVisit #PMModiInRajasthan
Videos