मुमताज की बेहद खूबसूरत बहन मल्लिका भी अपने समय में रह चुकी हैं मशहूर एक्ट्रेस, पहलवान से रचाई थी शादी, आज बेटा है जाना माना एक्टर

मलिका अस्करी ने ज्यादातर 60 और 70 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया था. एक्ट्रेस पर्दे पर ग्रामीण से लेकर शहरी लड़की तक के रोल्स को बहुत खूबसूरती से निभाती थी, साथ ही कई गानों और डांस सीक्वेंस में भी नजर आई.

Hindi