वैष्णवी हगवणे की मौत, हत्या या सुसाइड... दहेज उत्पीड़न मामला जिसने सबको झकझोर दिया
राजेंद्र की बहू वैष्णवी (26) ने 16 मई को पुणे के पास बावधन इलाके में ससुराल में कथित तौर पर फंदा लगाकर जान दे दी थी. राजेंद्र हगवणे और उनके बेटे सुशील का नाम दहेज उत्पीड़न एवं आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सामने आने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया है.
Hindi