पाक के काले कारनामों और मंसूबों को किया बेनकाब

ब्लिट्ज ब्यूरो

दुबई। पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद भारत ने कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश तेज कर दी है। इसी के तहत भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर निकल पड़े हैं।

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान मबारक अल नाहयान से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, आईयूएमएल सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, भाजपा सांसद अतुल गर्ग, बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा, भाजपा के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा, भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया और राजदूत सुजान चिनॉय शामिल थे। दल ने पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत की स्थिति स्पष्ट की और पाकिस्तान के काले मंसूबों की पोल खोली।

जापान के विदेश मंत्री से मुलाकात
जद यू सांसद और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व करने वाले संजय कुमार झा ने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की और कहा, ‘हम लोगों ने भारत की बात बहुत ही मजबूती से रखी। उन्होंने इसकी सराहना की और उन्होंने दो महत्वपूर्ण बात कही। पहली बात उन्होंने कही कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए और यह खत्म होना चाहिए। दूसरी बात, उन्होंने इस घटना के बाद भारत ने जिस प्रकार से व्यवहार किया और अपना सामर्थ्य दिखाया उसकी भी सराहना की। जापानी विदेश मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख की सराहना भी की।’
Pakistan's dark deeds and intentions were exposed

The post पाक के काले कारनामों और मंसूबों को किया बेनकाब appeared first on World's first weekly chronicle of development news.

News