300 करोड़ के बजट वाली दिवाली पर आई इस फिल्म का निकला था दिवाला, सिनेमाघर हुए वीरान, सुपरस्टार को मांगनी पड़ी थी माफी

हिंदी सिनेमा के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार. बॉलीवुड का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस. 300 करोड़ रुपये का बजट. पहले दिन 52 करोड़ रुपये की बम्पर ओपनिंग. फिर दिवाली जैसे त्योहार पर रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दीवाला निकल गया.

Hindi