'पाकिस्तान को गोली का जवाब गोले से दिया', जब अमित शाह ने जमकर की BSF के पराक्रम की तारीफ
BSF को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आतंकियों के जनाजे में पाक सेना के अफसर शामिल रहे. इससे दुनिया को फिर पता चल गया कि भारत में आतंक का एक्सपोर्ट पाक सेना ही करवाती है.
Hindi