वो खौफनाक पल जब हवा में हिचकोले खा रहा था इंडिगो का विमान, तब क्या कर रहा था पायलट
इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 जब 36 हजार फिट की ऊंचाई पर उड़ रही थी तो वह टर्बुलेंस में फंस गई थी. इसके बाद विमान के पायलट ने वायुसेना और लाहौर एटीटी से मदद मांगी थी, लेकिन उसे दोनों जगह से इनकार मिला. आइए जानते हैं कि तब पायलट ने क्या किया.
Hindi