विंदू दारा सिंह और फराह नाज की शादी का 13 मिनट का वीडियो, 90s में यूं लगा था सितारों का लगा, बहन की शादी में देखें तब्बू की सादगी
90 का वो दौर जहां सब कुछ सादगी से भरा होता था उस की बात ही कुछ और थी. ऐसा हम नहीं बल्कि सुपरस्टार दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह और एक्ट्रेस फराह नाज की शादी का वीडियो कह रहा है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स सिंपल अंदाज में शादी का हिस्सा बनते हुए और नए नवेले जोड़े को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.
Hindi