फराह खान से 8 साल छोटे हैं पति शिरीश कुंदर, डायरेक्ट की 4 फिल्में, चारों ही फ्लॉप, लाइमलाइट से रहते हैं दूर 

कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान ने शनिवार को अपने पति शिरीष कुंदर का 52वां जन्मदिन मनाया. अपनी हाजिरजवाबी और बेतकल्लुफी के लिए पहचानी जाने वाली फराह ने उन्हें अपना "लिमिटेड एडिशन" यानी सीमित संस्करण बताया.

Hindi