दिल से जुड़े रोगों के लिए रामबाण है ये आदिवासी फल, जानिएं तेंदूफल का सेवन करने के फायदे

Tendu Fal Benefits: भारत के आदिवासी समुदायों के लिए तेंदूफल केवल एक जंगली फल नहीं, बल्कि उनकी संस्कृति, आजीविका और पहचान का प्रतीक है. 'हरा सोना' कहे जाने वाला तेंदूफल और इसके पत्ते आदिवासियों के जीवन में आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से खास स्थान रखते हैं.

Hindi