Punjabi Songs: Kapurthala से Canada तक पंजाबी धुनों पर थिरकती दुनिया | Diljit | Karan Aujal

Punjabi Songs: ये वो पंजाब है जिसने गाते-गुनगुनाते, थिरकते हुए दुनिया जीत ली है। पंजाबी गीत संगीत के ये सितारे सारी दुनिया में चमक रहे हैं... चमक इतनी कि अपने एक कॉन्सर्ट से करोड़ों कमाते हैं तो एक गाने से करोड़ों व्यूज़ बटोरते हैं और मालामाल हो जाते हैं... पंजाब से पूरी दुनिया में अपने देसी गीतों से इन सितारों ने संगीत जगत में ऐसी धाक जमाई है कि इंटरनेशनल पॉप स्टार्स भी इनके मुरीद बनते जा रहे हैं. 

Videos