500 में से 300 से ज्यादा फिल्मों में जज बने थे ये एक्टर, कभी नहीं बन पाए लीड एक्टर, बेटा बना बॉलीवुड का पॉपुलर विलेन, पहचाना?

बॉलीवुड में अपना पहचान बना पाना आसान नहीं है. कुछ कलाकार एक्टर बन जाते हैं तो कुछ साइड एक्टर बनकर ही पूरा करियर निकाल देते हैं. बॉलीवुड में लोग एक ही तरह के रोल करने से परहेज करते हैं मगर एक एक्टर ऐसे थे जिन्होंने 300 फिल्मों में एक जैसा रोल ही किया है.

Hindi