करिश्मा कपूर के पीछे डांस करते दिख रहे ये दो बैकग्राउंड डांसर आज हैं हिंदी फिल्मों के बड़े स्टार, करोड़ों में है नेटवर्थ

इंस्टाग्राम पर ‘माय लाइफ माय रूल्स’ नाम के हैंडल ने करिश्मा कपूर के हिट सॉन्ग का एक वीडियो शेयर किया है. इस गाने में करिश्मा कपूर ने बेहद जोश और एनर्जी के साथ डांस किया है. करिश्मा जितनी एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं उतनी ही एनर्जी बैग्राउंड डांसर्स में भी दिखाई देती है.

Hindi