बरसात में उड़े-उड़े और बिखरे दिखते हैं बाल? Frizzy बालों से छुटकारा पाने के लिए लगा लें न्यूट्रिशनिस्ट का बताया ये Hair Mask
Frizzy Hair Remedy: बारिश के मौसम में बाल अक्सर बेजान, उलझे हुए और फ्रिजी हो जाते हैं, जिससे बालों को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में एक नेचुरल हेयर मास्क आपके हेयर केयर रूटीन में गेम-चेंजर साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इस मास्क को बनाने और बालों में लगाने का तरीका.
Hindi