'भारत को नई ऊंचाई छूने के लिए शिक्षा ही माध्यम होगी' : धर्मेंद्र प्रधान | NDTV Education Conclave
NDTV Education Conclave 2025: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की नींव शिक्षा है. मोदी सरकार के 3.O के एक साल पूरे होने के बाद इस मुद्दे पर चर्चा बेहद जरूरी है. देश में शिक्षा व्यवस्था की हालत कैसी है इसमें क्या सुधार हो सकती है, आगे की क्या रणनीति है. तमाम मुद्दों को लेकर आयोजित एनडीटीवी एजुकेशन कॉन्क्लेव में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने NTA, JEE और तीन भाषा फॉर्म्युला पर भी अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने नई एजुकेशन पॉलिसी से हुए फायदों को भी विस्तार से बताया.
Videos