BLOG : क्या हो जब किसी खिलाड़ी का संन्यास पब्लिक डिमांड पर होने लगे?
दरअसल, क्रिकेट जैसे खेल की वजह से ही लोगों का संन्यास के प्रति डर-संकोच थोड़ा खत्म हुआ. नहीं तो संन्यास का मतलब पहले कुछ और हुआ करता था. पहले 'संन्यास' कहते थे, किसी चीज को पूरी तरह त्याग देने को. पूरी तरह परे रख देने को...
Hindi