दिलजीत दोसांझ ने पी सबसे महंगी कॉपी, हर घूंट की कीमत थी 7 हजार, पढ़ें क्या था खास

कॉफी बनाने की प्रोसेस भी देखने लायक थी. गर्म पानी को धीरे-धीरे सुनहरे फिल्टर में कॉफी ग्राउंड्स के ऊपर डाला गया और कॉफी एक ट्रांसपेरेंट ग्लास काराफ में टपकती रही. दिलजीत ने ताजा बनी कॉफी को एक सुनहरे कप में डाला और कैप्शन में लिखा, “लंदन की सबसे महंगी कॉफी.”

Hindi