SpaceX Starship Launch Fail: स्टारशिप का 9वां टेस्ट भी फेल, लॉन्चिंग के 30 मिनट बाद खोया कंट्रोल
Starship Launch News: स्पेसएक्स के स्टारशिप कार्यक्रम को बुधवार को एक और झटका लगा. स्टारशिप की नौंवी टेस्ट फ्लाइट भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और लॉन्चिंग के करीब 20 मिनट बाद ही स्टारशिप पर से नियंत्रण खो गया. इसके बाद यह हिंद महासागर के ऊपर पृथ्वी के वायुमंडल में लौटते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप की नौंवी टेस्ट फ्लाइट टेक्सास के बोका चिका से लॉन्च की गई थी. इसे इलॉन मस्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पहले भी इसकी टेस्ट फ्लाइट असफल हो चुकी हैं.
Videos