रुचि गुज्जर ने बताया कान फिल्म फेस्टिवल में क्यों पहना पीएम मोदी की फोटो वाला हार, अब पाकिस्तानी कर रहे ट्रोल
कान फिल्म फेस्टिवल में जाना और उसके बाद सुर्खियों में आ जाना. ऐसा ही कुछ हुआ मॉडल रुचि गुज्जर के साथ. हाल ही में वह अपनी फिल्म लाइफ को लेकर कान फिल्म फेस्टिवल में गई थीं. वहीं जब वो रेड कारपेट पर पहुंचीं तो सबको हैरान कर दिया. जानें क्यों पहना पीएम की फोटो वाला हार.
Hindi